एक नई सोच, एक नई धारा

ओम प्रकाश राजभर ने कर लिया फैसला, इन्हें मिली दिल्ली की सियासत संभालने की जिम्मेदारी

n58967968217098581047648e6ef96ff5233a604f8a6beb3ddb32d093f87077f7e2cb817d10dc15519b89d5
n58967968217098581047648e6ef96ff5233a604f8a6beb3ddb32d093f87077f7e2cb817d10dc15519b89d5

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की घोसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने गुरुवार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.

इस सीट पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने बड़े बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है.

इसकी जानकारी सुभासपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एनडीए गठबंधन अबकी बार 400 पार, फिर एक बार, मोदी सरकार. डॉ. अरविंद राजभर जी को 70-घोसी से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”

IMG 20240102 WA00522

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को योगी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दिलाने के लिए प्रयास करेंगे. लेकिन अब अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद स्पष्ट हो गया है कि उन्हें गठबंधन के तहत एक सीट मिली है.

राजभर के फैसले से संकेत
अब अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाकर सुभासपा प्रमुख ने अपने फैसले के जरिए स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि वह दिल्ली की सियासत देखेंगे. इससे पहले बीते दिनों ही आरएलडी ने भी अपने दो उम्मीदवार के नामों के एलान कर दिया था. जिसके बाद माना जा रहा है यूपी में एनडीए के दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है.

वहीं बीजेपी ने मंत्री डॉ. संजय निषाद के बेटे को प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. वह पहले भी बीजेपी के टिकट पर ही इसी सीट से सांसद रह चुके हैं.

IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756