एक नई सोच, एक नई धारा

बुधवार को होगी कोर कमेटी की बैठक,जारी होगी भाजपा की दूसरी लिस्ट

n58896182017096492145023abcebbfbc217113587bca8032150975ec6e505c79874bde708e0decc2356fec

बची हुई लोकसभा की टिकटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक कल यानी बुधवार 6 मार्च को होगी. इस दौरान पंजाब , हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची सीटों को लेकर कल और परसों, दो दिन दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक होगी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. कोर ग्रुप के जरिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले नामों पर मंथन होगा.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान करते हुए पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों को किनारे किया गया. अब दूसरी लिस्ट को लेकर भी चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में पार्टी बड़ी संख्या में टिकट काट सकती है.

IMG 20240102 WA00522

दरअसल, इस बैठक में दूसरी सूची के नाम फाइनल होंगे. इसके बाद 7 या 8 मार्च को दूसरी लिस्ट जारी करने की संभावना है. इस लिस्ट में यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान समेत कई राज्यों से नाम हो सकते हैं.

क्या कटेगा उम्मीदवारों का टिकट?
पहली लिस्ट में उन सांसदों का टिकट काटा गया है, जो अक्सर विवादों में रहते थे या विवादित बयान देते थे. इनमें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा जैसे सांसदों का नाम शामिल है. दूसरी लिस्ट में भी पार्टी विवादित चेहरों से किनारा कर सकती है. इनमें सबसे प्रमुख नाम कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का है. बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया था. हालांकि उन्हें पुलिस ने क्लीन चिट दी थी. सुल्तानपुर और पीलीभीत की सीट पर भी प्रत्याशी बदले जाने की चर्चा है. बीते कई महीनों से मेनका गांधी और वरुण गांधी पार्टी से कथित तौर पर नाराज चल रहे हैं. इन दोनों को लेकर दूसरी लिस्ट में क्या कुछ होता है, यह भी देखने वाली बात होगी. बहरहाल बीजेपी की ओर से इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया गया है.

IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756