एक नई सोच, एक नई धारा

दुमका में गांव- गांव घूम रही फ्रांसीसी कंपनी हर्मेस की टीम, महिलाओं से सीख रहे इस तकनीक के गुर

n58295496417079175844100b60f25d443a6ee3368badc51098220bdae12fbc8937cb991dcc9338f622e4fe

फ्रांसीसी कंपनी हर्मेस इंटरनेशनल के चार देशों इटली, फ़्रांस, जर्मनी और जापान से जुड़ी कर्मचारी मैक्सीमो, रोबेरता, जूलिया, मेलिनी, हीरोको मीकाजोकि, सुबार्न, जूली, अमेनवेल मीकाजोकि, प्रेतेशिया सहित अन्य कर्मचारी इन दिनों झारखंड के गांव में घूम-घूमकर यहां के महिलाओं से भारतीय उत्पादों के तकनीक को सिख रही है.

IMG 20240102 WA00521

मंगलवार को कंपनी के ग्यारह सदस्यीय टीम हंसडीहा पहुंच कर प्रदान संस्था से जुड़ी महिलाओं से तसर उत्पादन और उसके उपयोग को बारीकियों से जाना. हर्मेस इंटरनेशनल के महिला कर्मचारियों ने तसर से देशी तकनीक द्वारा स्पीनिंग धागा तैयार करना सिखा. हर्मेस इंटरनेशनल के महिला कर्मचारियों का अलग अलग जत्था दो दिनों से झारखंड के दुमका और गोड्डा जिला में प्रदान और जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं जो स्वरोजगार से जुड़ी है, उनसे मिलकर उनके तकनीक की जानकारी ले रही है. तसर धागा से पूर्व इन इन महिलाओं ने अलग अलग जगहों पर जाकर गोबर और लकड़ी के उत्पादों की भी जानकारी प्राप्त की. इस दौरान प्रदान संस्था के स्टेट कॉर्डिंनेटर शमशाद आलम, सिल्क यार्न प्रदान के प्रोडक्शन मैनेजर मिथलेश कुमार भी मौजूद थे.

IMG 20230708 WA00575

रानीश्वर प्रखंड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय का हुआ उदघाटन

ग्राम प्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने मंगलवार को रानीश्वर प्रखंड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के रघुनाथपुर मोड़ स्थित कार्यालय का उदघाटन किया. लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाने के लक्ष्य के बारे में बताया गया. समिति के अध्यक्ष शिव शंकर टुडू ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को उचित दर पर खाद, बीज उपलब्ध कराने व किसानों द्वारा उत्पादित फसलों को खरीद कर उन्हें उचित दाम देने का लक्ष्य है. इसमें बिचौलिए की कोई जगह नहीं है. श्री टुडू ने बताया कि आज उदघाटन के मौके पर 185 किसान मौजूद थे. वर्तमान में 300 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से किसानों को जोड़ने की बात कहीं. मौके पर सीइओ अवधेश कापरी, कोषाध्यक्ष अरमेल मरांडी सहित अन्य सदस्य व किसान मौजूद थे.

IMG 20230802 WA00755