जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सालगाझरी में एक पिता ने गुस्से में आकर अपने एक साल के बच्चे तनीश सरदार का गला दबा दिया. इस घटना में जब तनीश की स्थिति बिगड़ गई तब माता-पिता ने तनीश को तत्काल एमजीएम पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तनीश को मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है.

अस्पताल में तनीश के पिता से जब डॉक्टरों ने घटना के बारे में पूछा तो पहले माता-पिता बहाना बनाने लगे. जब कड़ाई से पूछताछ की तो पिता ने बताया कि गुस्से में आकर उसने बच्चे का गला दबा दिया जिससे तनीश की मौत हो गई. पुलिस के डर से परिजन तनीश के शव को अपने साथ घर ले गए. इस मामले में पुलिस को किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई. हालांकि सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. मामला सही होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

