एक नई सोच, एक नई धारा

एयरफोर्स में अग्निवीरवायु बनने का आखिरी मौका, 12वीं पास करें आवेदन

navbharat times

भारतीय वायुसेना (IAF) में अग्निवीरवायु की नौकरी पाने का आज आखिरी मौका है. इसके बाद आप इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

इससे पहले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी थी.

अग्निवीरवायु भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कई पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

IMG 20240102 WA00521

अग्निवीरवायु के लिए चाहिए इतनी आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. 02 जनवरी 2004 और 02 जुलाई 2007 (तारीखें शामिल) के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं.

अग्निवीरवायु बनने की योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैथ, फिजिक्स और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) में 50% अंकों के साथ तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में कुल 50% अंक होने चाहिए.
देखें यहां आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
IAF Agniveervayu Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
IAF Agniveervayu Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

IMG 20230708 WA00575

ऐसे करें आवेदन
IAF अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां IAF Agniveervayu Recruitment 2024 लिखा हो.
एक नया टैब पेज ओपेन होगा.
आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

IMG 20230802 WA00755