एक नई सोच, एक नई धारा

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्यप्रदेश में, आदिवासी समुदाय को देंगे 7300 करोड़ की सौगात

n582127964170761961981861a73f7cdb5968cf0e69c5a565ae296f2ff386e7c4c0c29d81daff7320a9f648

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2024 में आज रविवार को पहली बार मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इस साल की उनकी यह ऐसी पहली यात्रा होगी. वे झाबुआ जिले के गोपालपुरा में आदिवासी समुदाय से रूबरू होकर प्रदेश के एक बड़े वर्ग को साधने का प्रयास करेंगे.

इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही आदिवासियों और महिलाओं के लिए कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं.

IMG 20240102 WA00521

इस अवसर पर प्रधानमंत्री जिले में 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. राज्य भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने बताया कि गोपालपुरा में होने वाले सम्मेलन में देश भर से आदिवासी हिस्सा लेंगे. उनकी इस यात्रा को लोकसभा चुनाव की तैयारी के हिस्से के तौर पर भी देखा जा रहा है.

लोकसभा चुनाव से पहले इस साल राज्य में मोदी की यह पहली यात्रा होगी. राज्यों में सबसे अधिक मध्य प्रदेश में आदिवासियों के छह लोकसभा सीटें आरक्षित हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य की आहार अनुदान योजना के तहत लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी देंगे.

IMG 20230708 WA00575

प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लोकसभा चुनाव के नजरिये से भी देखा जा रहा है. (फाइल फोटो)

योजना के तहत विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1,500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 1.75 लाख ‘अधिकार अभिलेख’ (भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड) भी वितरित करेंगे.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वह टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे जो राज्य के आदिवासी बहुल जिलों के युवाओं को सुविधाएं प्रदान करेगा. 170 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाला यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करेगाण

IMG 20230802 WA00755