एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संभावना? राज्यपाल ने दो टूक में दिया जवाब

n5784695321706533601668cbf828903100bb0b87cfde33539819ec1de9b37df95574e56aa41e54067a0d09
n5784695321706533601668cbf828903100bb0b87cfde33539819ec1de9b37df95574e56aa41e54067a0d09

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का कहना है कि सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन मिलने के बाद वह राज्य के हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

सीएम सोरेन 27 जनवरी की रात को दिल्ली रवाना हो गए हैं. जबकि राज्य में सीएम सोरेन के निर्धारित कार्य़क्रम को बिना किसी स्पष्टीकऱण दिए रद्द कर दिया गया है. राज्यपाल ने कहा, ”मैं संविधान के संरक्षक के रूप में पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. यह राज्यपाल का काम है, मैं कर रहा हूं. ”

पत्रकारों ने राज्यपाल राधाकृष्णन से पूछा कि राज्य में जो हालात हैं ऐसे में क्या राजभवन के लिए सभी विकल्प खुले हैं? राज्यपाल ने कहा कि जब जरूरत होगी हम उस पुल को पार कर लेंगे. वहीं, झारखंड राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संभावना के बारे में पूछने पर राधाकृष्णन लने कहा कि यह केवल अनुमान है और राजनीतिक दलों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए. सीएम सोरेन द्वारा ईडी की पूछताछ से बचने के सवालों पर राज्यपाल ने कहा कि ”मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. हमें ऐसी स्थिति बनने नहीं देनी चाहिए कि हम कानून से बड़े बन जाएं. अगर वह आज जवाब नहीं दे रहे हैं तो कल जवाब देना होगा.” राज्यपाल ने झारखंड की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, ” राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं हैं, मैं यह कई बार जाहिर कर चुका है. कदम उठाने की जरूरत है.”

सीएम आवास, राजभवन की बढ़ाई गई सुरक्षा
इस बीच सीएम सोरेन के आवास, राजभवन और केंद्र सरकार के कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अविनाश कुमार ने बताया कि राजभवन, ईडी दफ्तर, केंद्री कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रांची में सुरक्षा बढ़ाई गई है ताकि भीड़ से बचा जा सके. मौजूदा स्थिति को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है. उधर, सोमवार को ईडी की टीम दिल्ली स्थित सीएम के आवास पहुंची है. ईडी ने उन्हें समन जारी कर पूछा था कि वह 29 या 31 को उपलब्ध होंगे या नहीं. सोरेन ने इसका जवाब नहीं दिया था जबकि वह 27 तारीख को दिल्ली पहुंच गए. दूसरी तरफ उनकी पार्टी जेएमएम के कार्यकर्ता ईडी के समन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.