
राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो मुक्तिधाम पुल के ऊपर मंगलवार की देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गये . घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार की गति इतनी तेज थी कि पुल के डिवाइडर से टकराकर पुल के ऊपर ही पलट गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.






