Site icon

धुर्वा में पुल के ऊपर अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक की मौत, तीन घायल

n574821534170542528607572196ea934821d3f8ed5c9d77bd0497923b71485e4d7d91079ee664ba6a0a8a4

राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो मुक्तिधाम पुल के ऊपर मंगलवार की देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गये . घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार की गति इतनी तेज थी कि पुल के डिवाइडर से टकराकर पुल के ऊपर ही पलट गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Exit mobile version