
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उस वक्त अपनातफरी मच गई, जब तीन नंबर प्लेटफार्म पर जा रही महिला यात्री अनियंत्रित होकर एस्केलेटर से नीचे गिर गई। बताया जाता है कि मानगो निवासी तबस्सुम अली 50 वर्ष को नीलांचल एक्सप्रेस से यूपी जाना था। इससे वह परिजनों के साथ एस्केलेटर के माध्यम से प्लेटफार्म नंबर तीन पर जा रही थी कि अचानक गिर गई। हालांकि, रेलकर्मियों ने तत्काल एस्केलेटर बंद कर दिया, लेकिन महिला के शरीर में काफी चोटे आई हैं और हाथ टूटने की आशंका है। इधर, स्टेशन ड्यूटी कर्मचारियों ने तत्काल रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया था। इससे महिला की मरहमपट्टी की गई। इसके बाद वह ट्रेन पर सवार होने के बजाय घर चली गई। मालूम हो कि सावधानी नहीं बरतने के कारण स्टेशन के एस्केलेटर से गिरकर पहले भी कई महिलाएं एवं बुजुर्ग जख्मी हो चुके हैं।



