एक नई सोच, एक नई धारा

राम मंदिर के नाम पर साइबर अपराधी कर रहे ठगी का प्रयास

1441890e51201a9f5afb0ebf28787ae4c1f9aa5dfb1b60c08c1e68726f495af2.0
1441890e51201a9f5afb0ebf28787ae4c1f9aa5dfb1b60c08c1e68726f495af2.0

जमशेदपुर : सावधान, अगर आपके फोन पर अयाेध्या राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने के लिए फोन आता है या फेसबुक पर कोई पोस्ट दिखाई देता है तो सावधान हो जायें. क्योंकि राम मंदिर के नाम पर साइबर अपराधी ठगी करने में जुट गये हैं. एक ओर जहां पूरा देश अयोध्या में बने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है. वहीं साइबर अपराधी राम मंदिर की आरती में शामिल होने या फिर चंदा देने के नाम पर लोगों को फोन कर या सोशल मीडिया में क्यूआर कोड अपलोड कर ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं. (जारी…)

IMG 20240102 WA0000
AddText 01 01 11.21.57

साइबर अपराधी फोन कर लोगों को कह रहे है कि राम मंदिर समिति से बोल रहे हैं. वह लोग मंदिर के नाम पर चंदा भी मांग रहे हैं. इसके लिए क्यूआर कोड लोगों को वाट्सअप पर भेज रहे हैं. हालांकि अब तक इस संबंध में किसी भी व्यक्ति की ओर से थाना में शिकायत नहीं की है.

सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर कर रहे है पोस्ट

IMG 20230625 WA00001

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर राम मंदिर समिति और अन्य फर्जी नाम से साइबर अपराधियों पेज बनाया है. इसमें अलग अलग प्रकार की जानकारी और मंदिर की फोटो पोस्ट कर रहे हैं. इसमें चंदा देने के लिए क्यूआर कोड भी पोस्ट कर रहे हैं. कुछ लोगों को मैसेंजर पर पर्सनल मैसेज कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं.

IMG 20230802 WA00753