एक नई सोच, एक नई धारा

बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू सहित कई सिख समुदाय के लोगों को किया गया सम्मानित

IMG 20230918 WA0047

जमशेदपुर : सीतारामडेरा स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू का आज आगमन हुआ। जहाँ गुरुद्वारा के प्रधान हरजिंदर सिंह ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद दिया एवं अपने वक्तव्य में कहा कि सिख समाज की हर मुद्दों को वह कमेटी बैठक में उठाने का कार्य करेंगे जिससे सिख समाज इससे लाभान्वित हो सके। सरकार द्वारा कई योजनाएं अल्पसंख्यकों के लिए निकलती है लेकिन इन योजनाओं का ज्ञात नहीं होने की वजह से सिख समाज इससे लाभान्वित नहीं हो पाता है। (जारी…)

IMG 20230918 WA0045
IMG 20230625 WA0000

उन्होंने सभी सिख भाइयों और बहनों से अपील भी करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों को एमबीबीएस, एमबीए, एमटेक इत्यादि पढ़ाई कराते हैं लेकिन इन सब के अलावा अपने बच्चों को सिविल सर्विसेज की तरफ भी आगे बढ़ाना होगा, क्योंकि जब तक प्रशासनिक पदों पर या सरकारी ओहदे पर समाज का व्यक्ति नहीं होगा तब तक सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समाज को नहीं होगी और जानकारी के अभाव की वजह से समाज आगे नहीं बढ़ सकेगा। (जारी…)

IMG 20230918 WA0048
IMG 20230916 WA0000

ज्योति सिंह माथारू ने यह भी कहा कि जिला स्तर पर एक कमेटी बनाये जो सिख समाज से जुड़े मसलों को मुझ तक पहुंचाए जिससे मैं उन मसलों को प्राथमिकता देते हुए संवैधानिक तौर पर कमेटी में रखूं और मुख्यमंत्री तक इन मसलों को पहुंचाने का कार्य करूँ। जिससे उन मुद्दों के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। (जारी…)

IMG 20230918 WA0046

सीतारामडेरा के बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में ज्योति सिंह माथारू के साथ साथ कांग्रेस नेता परविंदर सिंह, बीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू, सतबीर सिंह सोमू, हरजीत सिंह स्विनकी एवं अन्य सिख समुदाय के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। (जारी…)

IMG 20230802 WA00751

इस मौके पर सिख संगत के साथ साथ, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महामंत्री अविनाश सिंह, गुरदीप सिंह लाडी, सरबजीत सिंह, विक्की सिंह, बंटी सिंह, मोनू सिंह इत्यादि कई सिख समाज के लोग मौजूद रहें।