Site icon

बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू सहित कई सिख समुदाय के लोगों को किया गया सम्मानित

IMG 20230918 WA0047

जमशेदपुर : सीतारामडेरा स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू का आज आगमन हुआ। जहाँ गुरुद्वारा के प्रधान हरजिंदर सिंह ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद दिया एवं अपने वक्तव्य में कहा कि सिख समाज की हर मुद्दों को वह कमेटी बैठक में उठाने का कार्य करेंगे जिससे सिख समाज इससे लाभान्वित हो सके। सरकार द्वारा कई योजनाएं अल्पसंख्यकों के लिए निकलती है लेकिन इन योजनाओं का ज्ञात नहीं होने की वजह से सिख समाज इससे लाभान्वित नहीं हो पाता है। (जारी…)

उन्होंने सभी सिख भाइयों और बहनों से अपील भी करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों को एमबीबीएस, एमबीए, एमटेक इत्यादि पढ़ाई कराते हैं लेकिन इन सब के अलावा अपने बच्चों को सिविल सर्विसेज की तरफ भी आगे बढ़ाना होगा, क्योंकि जब तक प्रशासनिक पदों पर या सरकारी ओहदे पर समाज का व्यक्ति नहीं होगा तब तक सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समाज को नहीं होगी और जानकारी के अभाव की वजह से समाज आगे नहीं बढ़ सकेगा। (जारी…)

ज्योति सिंह माथारू ने यह भी कहा कि जिला स्तर पर एक कमेटी बनाये जो सिख समाज से जुड़े मसलों को मुझ तक पहुंचाए जिससे मैं उन मसलों को प्राथमिकता देते हुए संवैधानिक तौर पर कमेटी में रखूं और मुख्यमंत्री तक इन मसलों को पहुंचाने का कार्य करूँ। जिससे उन मुद्दों के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। (जारी…)

सीतारामडेरा के बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में ज्योति सिंह माथारू के साथ साथ कांग्रेस नेता परविंदर सिंह, बीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू, सतबीर सिंह सोमू, हरजीत सिंह स्विनकी एवं अन्य सिख समुदाय के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। (जारी…)

इस मौके पर सिख संगत के साथ साथ, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महामंत्री अविनाश सिंह, गुरदीप सिंह लाडी, सरबजीत सिंह, विक्की सिंह, बंटी सिंह, मोनू सिंह इत्यादि कई सिख समाज के लोग मौजूद रहें।

Exit mobile version