एक नई सोच, एक नई धारा

झारखण्ड के सभी सिख प्रतिनिधि एक होकर अपने हक़ के लिए मिलकर लड़ें – गुरमीत सिंह

IMG 20230803 WA0036

बेरमो : तख्त श्री पटना साहिब में झारखंड के सिखों का प्रतिनिधित्व खत्म कर दिए जाने के बाद झारखण्ड के सिख समुदाय में एक रोष देखने को मिल रहा है। सिख समाज के प्रतिनिधियों ने अपने हक़ के लिए आवाज़ तेज कर दी है। इस बाबत सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, बेरमो के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि तख्त श्री पटना साहिब में झारखंड के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधित्व खत्म कर दिया गया जो काफी गंभीर और गलत है। हम झारखंड प्रदेश के प्रबंधक कमेटियों को पहले से कहते आ रहे हैं कि इस मामले में ध्यान दें, आखिरकार रविवार को वही हुआ जिसका अंदेशा था। (जारी…)

IMG 20230708 WA0057

गुरमीत सिंह ने झारखंड के सभी सिख प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अब भी झारखंड के सभी सिख प्रतिनिधि एक हो कर इस मामले को गंभीरता से विचार करें एवं अपने हक के लिए मिलकर लड़े।

AddText 08 02 01.40.24