बेरमो : तख्त श्री पटना साहिब में झारखंड के सिखों का प्रतिनिधित्व खत्म कर दिए जाने के बाद झारखण्ड के सिख समुदाय में एक रोष देखने को मिल रहा है। सिख समाज के प्रतिनिधियों ने अपने हक़ के लिए आवाज़ तेज कर दी है। इस बाबत सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, बेरमो के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि तख्त श्री पटना साहिब में झारखंड के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधित्व खत्म कर दिया गया जो काफी गंभीर और गलत है। हम झारखंड प्रदेश के प्रबंधक कमेटियों को पहले से कहते आ रहे हैं कि इस मामले में ध्यान दें, आखिरकार रविवार को वही हुआ जिसका अंदेशा था। (जारी…)

गुरमीत सिंह ने झारखंड के सभी सिख प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अब भी झारखंड के सभी सिख प्रतिनिधि एक हो कर इस मामले को गंभीरता से विचार करें एवं अपने हक के लिए मिलकर लड़े।
