जमशेदपुर : जमशेदपुर और मानगो नगर निकायों के कचरा डंपिंग साइट सोनारी दोमुहानी के बायो माइनिंग और रिसोर्स रिकवरी को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के साथ गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन के बीच एक अहम समझौता पर हस्ताक्षर हुआ। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार और गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ प्रशांत चेंदके के बीच यह समझौता हुआ। इसके तहत उक्त कचरा स्थल को पार्क के रुप में विकसित किया जायेगा।(जारी…)

वहां का पूरा डंपिंग को ही बंद कर दिया जायेगा। छह माह में करीब 48 हजार मीट्रिक टन कचरा का निष्पादन किया जाना है। वहां के सारे कचरे को हटाकर वहां बायो माइनिंग के जरिये सारे कचरे को साफ कर उसके ऊपर ही पार्क विकसित किया जायेगा ताकि लोग उसका इस्तेमाल कर सके।
