एक नई सोच, एक नई धारा

कपाली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2017 से फरार वारंटी मोहम्मद अल्तमस गिरफ्तार, चुनाव से पहले सुरक्षा सख्त

image

कपाली/जमशेदपुर: आगामी नगरपालिका आम चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सरायकेला-खरसावां पुलिस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में कपाली ओपी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर पिछले 7 सालों से फरार चल रहे वारंटी मोहम्मद अल्तमस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

1002335547
1002322391
1002320750
1002320825
1002322445
1002322275

7 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

​कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने अपराधियों को सख्त संदेश दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अल्तमस (25 वर्ष), पिता मोहम्मद इस्लाम के रूप में हुई है।

  • अपराधिक इतिहास: आरोपी के खिलाफ वर्ष 2017 में जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था।
  • छिपने का ठिकाना: गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। हाल के दिनों में वह अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास गुप्त रूप से रह रहा था, जहाँ से उसे दबोच लिया गया।
1002321701
1002321695
1002321704
1002321707
1002322466
1002322465

चुनाव को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति

​पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर जिले में फरार वारंटियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। ओपी प्रभारी ने स्पष्ट किया कि:

  • ​नगरपालिका चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • ​संदिग्ध गतिविधियों और कानून तोड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।
  • ​फरार वारंटियों को चेतावनी दी गई है कि वे सरेंडर करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
1002321910
1002321932
1002321710
1002321783
1002322372
1002321698

न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

​गिरफ्तारी के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर मोहम्मद अल्तमस को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस छापेमारी अभियान में कपाली ओपी प्रभारी के साथ शस्त्रबल के जवान भी मुस्तैद रहे।