Site icon

कपाली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2017 से फरार वारंटी मोहम्मद अल्तमस गिरफ्तार, चुनाव से पहले सुरक्षा सख्त

image

कपाली/जमशेदपुर: आगामी नगरपालिका आम चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सरायकेला-खरसावां पुलिस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में कपाली ओपी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर पिछले 7 सालों से फरार चल रहे वारंटी मोहम्मद अल्तमस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

7 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

​कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने अपराधियों को सख्त संदेश दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अल्तमस (25 वर्ष), पिता मोहम्मद इस्लाम के रूप में हुई है।

चुनाव को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति

​पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर जिले में फरार वारंटियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। ओपी प्रभारी ने स्पष्ट किया कि:

न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

​गिरफ्तारी के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर मोहम्मद अल्तमस को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस छापेमारी अभियान में कपाली ओपी प्रभारी के साथ शस्त्रबल के जवान भी मुस्तैद रहे।

Exit mobile version