एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर: भालुबासा में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत

1002333599

जमशेदपुर: लौहनगरी के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भालुबासा इंद्रानगर बस्ती में बीती रात एक रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया है। शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला, शोभा मुखर्जी की दर्दनाक मौत हो गई।

1002333599
1002322391
1002320750
1002320825
1002322445
1002322275
1002321701

देर रात मची चीख-पुकार

​घटना रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शोभा मुखर्जी रोज की तरह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने गई थीं। परिवार के अन्य सदस्य भी गहरी नींद में थे, तभी अचानक घर के एक हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं।

​मृतका की बेटी शोभना मुखर्जी ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। जब तक घरवाले और पड़ोसी मदद के लिए दौड़ते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। धुएं और लपटों के बीच शोभा मुखर्जी को बाहर निकालना असंभव हो गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

1002321695
1002321704
1002321707
1002322466
1002322465
1002321910

पुलिस की कार्रवाई और जांच

​सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • प्राथमिक कारण: पुलिस की शुरुआती जांच में घटना की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
  • नुकसान: इस अग्निकांड में घर का काफी सामान जलकर राख हो गया है।
  • प्रशासनिक रुख: पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों की पुष्टि हो सके।
1002321932
1002321710
1002321783
1002322372
1002321698

बस्ती में शोक की लहर

​स्थानीय निवासियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे इंद्रानगर बस्ती में सन्नाटा पसरा है और इलाके के लोग शोकाकुल हैं।