एक नई सोच, एक नई धारा

एनआईटी जमशेदपुर में डिजिटल क्रांति का आगाज़: MSMEs को सशक्त बनाने के लिए 5 दिवसीय ‘वेब डेवलपमेंट’ ट्रेनिंग शुरू

1002328047

जमशेदपुर, 27 जनवरी 2026: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), जमशेदपुर के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) की क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। भारत सरकार के MSME मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित “वेब डेवलपमेंट के माध्यम से क्षमता निर्माण” विषय पर एक सप्ताह के उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम (A-MDP) का आज भव्य शुभारंभ हुआ।

1002328050
1002322391
1002320750
1002320825
1002322445
1002322275

तकनीक से ही खुलेगा वैश्विक बाज़ार का रास्ता

​कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. राजीव श्रीवास्तव (निदेशक, IIIT रांची) ने किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में किसी भी व्यवसाय की सफलता उसकी ‘डिजिटल उपस्थिति’ पर निर्भर करती है। विशिष्ट अतिथि श्री राजीव रंजन ने भी उद्यमियों के लिए तकनीकी कौशल की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।

​संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छोटे उद्यमियों को आधुनिक वेब तकनीकों से लैस करना है, ताकि वे अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना सकें।

1002321701
1002321695
1002321704
1002321707
1002322466
1002322465

प्रशिक्षण के मुख्य आकर्षण:

​यह पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र प्रतिभागियों को डिजिटल वर्ल्ड के हर पहलू से रूबरू कराएगा:

  • वेब क्रिएशन: HTML, CSS, और जावास्क्रिप्ट जैसे कोर टूल्स का उपयोग।
  • ई-कॉमर्स: Shopify और WordPress जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन दुकान सेटअप करना।
  • मार्केटिंग: सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) और डेटा एनालिटिक्स की समझ।
  • साइबर सुरक्षा: सुरक्षित भुगतान (Payment Gateway) और डेटा सुरक्षा के गुर।

देशभर के विशेषज्ञों का जमावड़ा

​कार्यशाला में केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव साझा करने के लिए IIIT नया रायपुर, एनआईटी राउरकेला, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर और MANIT भोपाल के दिग्गज शामिल हो रहे हैं। साथ ही, ‘वेबोक्टा’ जैसी टेक कंपनियों के संस्थापक प्रतिभागियों को रियल-टाइम प्रोजेक्ट्स की जानकारी देंगे।

1002328047
1002321910
1002321932
1002321710
1002321783
1002322372
1002321698

टीम वर्क की मिसाल

​कार्यक्रम के सफल समन्वय में डॉ. बिनोद कुमार सिंह, डॉ. चन्द्रशेखर आज़ाद और डॉ. कनिका प्रसाद के साथ-साथ छात्र समन्वयकों की टीम— सप्तर्षि, हरीश, उज़रा, अंगना, संदीप और नयन —की मेहनत की विशेष सराहना की गई। इन छात्रों ने पंजीकरण से लेकर तकनीकी सत्रों के प्रबंधन तक की कमान संभाली है।

न्यूज़ फ्लैश (Quick Points):

  • आयोजक: कंप्यूटर विज्ञान विभाग, NIT जमशेदपुर।
  • अवधि: 27 जनवरी से 31 जनवरी 2026।
  • फंडिंग: MSME मंत्रालय, भारत सरकार।
  • लक्ष्य: झारखंड के लघु उद्योगों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना।