Site icon

एनआईटी जमशेदपुर में डिजिटल क्रांति का आगाज़: MSMEs को सशक्त बनाने के लिए 5 दिवसीय ‘वेब डेवलपमेंट’ ट्रेनिंग शुरू

जमशेदपुर, 27 जनवरी 2026: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), जमशेदपुर के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) की क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। भारत सरकार के MSME मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित “वेब डेवलपमेंट के माध्यम से क्षमता निर्माण” विषय पर एक सप्ताह के उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम (A-MDP) का आज भव्य शुभारंभ हुआ।

तकनीक से ही खुलेगा वैश्विक बाज़ार का रास्ता

​कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. राजीव श्रीवास्तव (निदेशक, IIIT रांची) ने किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में किसी भी व्यवसाय की सफलता उसकी ‘डिजिटल उपस्थिति’ पर निर्भर करती है। विशिष्ट अतिथि श्री राजीव रंजन ने भी उद्यमियों के लिए तकनीकी कौशल की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।

​संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छोटे उद्यमियों को आधुनिक वेब तकनीकों से लैस करना है, ताकि वे अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना सकें।

प्रशिक्षण के मुख्य आकर्षण:

​यह पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र प्रतिभागियों को डिजिटल वर्ल्ड के हर पहलू से रूबरू कराएगा:

देशभर के विशेषज्ञों का जमावड़ा

​कार्यशाला में केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव साझा करने के लिए IIIT नया रायपुर, एनआईटी राउरकेला, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर और MANIT भोपाल के दिग्गज शामिल हो रहे हैं। साथ ही, ‘वेबोक्टा’ जैसी टेक कंपनियों के संस्थापक प्रतिभागियों को रियल-टाइम प्रोजेक्ट्स की जानकारी देंगे।

टीम वर्क की मिसाल

​कार्यक्रम के सफल समन्वय में डॉ. बिनोद कुमार सिंह, डॉ. चन्द्रशेखर आज़ाद और डॉ. कनिका प्रसाद के साथ-साथ छात्र समन्वयकों की टीम— सप्तर्षि, हरीश, उज़रा, अंगना, संदीप और नयन —की मेहनत की विशेष सराहना की गई। इन छात्रों ने पंजीकरण से लेकर तकनीकी सत्रों के प्रबंधन तक की कमान संभाली है।

न्यूज़ फ्लैश (Quick Points):

Exit mobile version