एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर : सोनारी में बाइक से आए दो अपराधियों ने की फायरिंग, एक व्यक्ति घायल, जाँच में जुटी पुलिस

IMG 20230311 WA0008

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कुम्हारपाड़ा सिनेमा मैदान के पास अज्ञात अपराधियों ने बैर झबरा बस्ती निवासी दीपक कुमार सिंह पर फायरिंग कर दी। अपराधियों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों घटना स्थल की ओर दौड़े। घायल दीपक ने गिरने के बाद अपने घर वालों को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया जिसके बाद दीपक के परिजनों ने तत्काल दीपक को कार में लेकर टाटा मेन हॉस्पिटल पहुँचे, जहां दीपक की इलाज चल रही है। दीपक को पीठ और पैर में गोली लगी हुई है। उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है। दीपक सीडीएसपीएल में चालक का काम करते हैं।

IMG 20230311 WA0008

इधर सिटी एसपी के विजय शंकर और थाना प्रभारी विष्णु राउत भी टीएमएच पहुंचे और दीपक से पूछताछ की। जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि दीपक के अनुसार वह पैदल घर जा रहे थे तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। भागने के क्रम में उन्हें दो गोली लगी। वे किसी को भी नही पहचानते। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।