एक नई सोच, एक नई धारा

अवैध रूप से पत्थर चिप्स का परिवहन कर रहे हाइवा को प्रशासन ने किया जब्त

1002142106

उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु जिला खनन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 18 दिसम्बर की मध्य रात्रि के दौरान बिना वैध परिवहन चालान के अवैध रूप से पत्थर चिप्स का परिवहन कर रहे हाइवा वाहन संख्या JH09AT 9118 को जब्त किया गया है। उक्त वाहन को घाटशिला थाना को सुपुर्द कर दिया गया है तथा संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

1002142106

इसके अतिरिक्त 19.12.2025 को बिरसा नगर स्थित स्वर्णरखा बालू घाट से अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे वाहन संख्या JH05DT 8284 को जब्त कर बिरसा नगर थाना को सुपुर्द किया गया है। जब्त किए गए सभी वाहनों के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी के दौरान स्वर्णरेखा बालू घाट से अवैध बालू उठाव में प्रयुक्त चचड़ी एवं अन्य संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

1002142103

साथ ही, एक अन्य प्रकरण में दिनांक 16 दिसंबर 2025 को बहरागोड़ा अंचल अंतर्गत लगभग 15,000 घन फीट अवैध रूप से भंडारित बालू को जब्त करते हुए संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला प्रशासन यह स्पष्ट करता है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्रवाई की जाएगी।

1002142109