नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. वह अभी बिहार सरकार में मंत्री हैं. उनकी यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. नितीन नबीन कायस्थ समुदाय से आते हैं.

जेपी नड्डा को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने से पहले कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. नितीन नबीन 45 साल के हैं. उनके पास सरकार और संगठन का अच्छा खासा अनुभव है.
नितिन नबीन बीजेपी नेता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं. इस समय वो बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री हैं. पटना के बांकीपुर से पांच बार के विधायक हैं. पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के निधन के बाद वह पहली बार 2006 में विधायक बने थे. इसके बाद वह बांकीपुर से लगातार चुनाव जीतते रहे. उन्होंने 2010, 2015, 2020 और 2025 में बांकीपुर से लगातार जीत हासिल की.
बिहार सरकार में 3 बार रहे मंत्री
नितिन नबीन तीन बार बिहार सरकार में मंत्री रहे. नितिन नबीन छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी भी रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
2025 में पांचवीं बार बने विधायक
नितिन नबीन 2025 में पांचवीं बार विधायक चुने गए. उन्होंने बांकीपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी की रेखा कुमार को 51936 वोटों से हराया. नितिन नबीन को 98299 वोट मिले जबकि रेखा 46363 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही थीं.
पटना में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पटना में पार्टी ऑफिस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
राजनाथ सिंह ने नितिन को दी बधाई
बिहार की धरती से आने वाले युवा और ऊर्जावान नेता नितिन नबीन बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई. वे एक कर्मठ कार्यकर्ता और कल्पना क्षमता के धनी व्यक्ति हैं. पीएम मोदी के प्रेरक नेतृत्व में वे भाजपा को सफलता की नई बुलंदियों तक ले जाने में अवश्य सफल होंगे. उनके कार्यकाल की सफलता के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं.











