जमशेदपुर : केरला समाजम हिन्दी स्कूल में शनिवार को 24वीं वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान टी.के सुकुमारन ट्रस्टी फाइनेंस केरला समाजम सह विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अनुरंजन सर द्वारा विद्यालय के ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के सदस्य सह प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति आत्मविश्वास, सहनशीलता, अनुशासन और निष्पक्षता जैसे गुण जागृत होते हैं। खेलों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्व पर प्रेरणादायक संदेश भी दिए।
प्रतियोगिता जिसमें के.जी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नि:स्वार्थ, प्रगति, साहस और तन्मय हाउस के सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बच्चों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 50m रेस,100 m रेस, 200m रेस, बैलेंसिंग रेस, सेक रेस, स्पून मार्बल रेस और 400 रिले रेस में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल शिक्षक सी. हेंब्रम सर के मार्गदर्शन में किया गया। इस प्रतियोगिता में तन्मय हाउस 108 अंकों के साथ विजेता रहा। साहस हाउस 96 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। बेस्ट एथलेटिक्स में छात्रों में एमडी सरफराज और छात्राओं में परिनीता सिक्का ने बेस्ट एथलीट होने का गौरव प्राप्त किया।
खेल का संचालन प्रभारी प्रीति कुमारी के द्वारा बड़े प्रभावशाली ढंग से किया गया। इस अवसर पर खेल शिक्षक सी. हेमब्रम, शिक्षक- शिक्षिकाओं, बच्चों के अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विजेता बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अनुरंजन सर ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।











