
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. भाटिया बस्ती की रहने वाली एक छात्रा को शादी करने के लिए धमकी दी जा रही है. धतकीडीह का युवक शब्बीर खान ने अपना नाम समीर कुमार बता कर छात्रा के साथ दोस्ती की. बाद में उसके साथ अनैतिक हरकत की और उसका वीडियो बना लिया. छात्रा ने जब उसका असली नाम शब्बीर खान जानने के बाद शादी से इनकार किया तो अब वीडियो वायरल कर शादी करने की धमकी दे रहा है.
शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी छात्रा को मिल रही है. इस मामले में हिंदू संगठन आगे आए हैं. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता और भाजपा के नेता अभय सिंह परिजनों के साथ बुधवार को कदमा थाने पहुंचे. उनके साथ भाजपा के कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह भी थे. थाना प्रभारी से मामले में कार्रवाई की मांग की गई है. इसके बाद कदमा थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. शब्बीर खान को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया है. हिंदू संगठनों ने इस मामले में कदमा थाने में प्रदर्शन भी किया.वहीं इस मामले को लेकर भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि जब से झारखंड सरकार बनी है तब से लव जिहाद के मामले मे राज्य में काफी बढे है. साथ ही कई मामले में उनकी हत्या की जा रही है और प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है.
इस मामले में राज्य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. जिसके कारण इन लोगों का मनोबल बढ़ गया है. सरकार को इस मामले में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए. इसके बाद भाजपा नेता थाना प्रभारी से मिले और 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तार हो और उनके खिलाफ कानून समत कार्रवाई हो.इस अवसर पर अजय गुप्ता,रविंदर सिंह रिंकू, अरुण सिंह, पप्पू सिंह , अजय श्रीवास्तव , ललन चौहान, चितरंजन वर्मा,भूषण दीक्षित, अमरेंद्र मल्लिक, दशरथ चौबे,नीलकमल शेखर, डी विश्वास, विकास जायसवाल, संचित शर्मा , दीपू सिंह, कमल कुमार, रिंकू सरदार, सुमित श्रीवास्तव, सीमा जायसवाल, किशोर ओझा, नितिन त्रिवेदी, अशोक दुबे, गिरधारी सिंह, एस कार्तिक, लोकनाथ त्रिपाठी, पवन सिंह, पहाड़ सिंह, मोंटी अग्रवाल, देव भंडारी, राजू वाजपेयी , नीलकमल शेखर,जितेंद्र पटेल, गुड्डू सिंह, रीना चौधरी सहित सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
