एक नई सोच, एक नई धारा

उपायुक्त ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, कार्यक्रम के तहत निर्धारित इंडिकेटरों प्राप्ति हेतु कार्य करने का दिया निर्देश

IMG 20250911 WA0031 scaled

बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, पोषण के माध्यम से महिलाओ, बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार करने, बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने, किसानों को कृषि योजनाओं से जोड़ने, सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण संपर्क मार्गों का विस्तार, आधारभुत संरचना बढ़ाने पर बल दिया गया। अधिकारियों से कहा गया कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाएँ और फील्ड स्तर पर नियमित निगरानी करें।

जमशेदपुर : उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम से संबंधित इंडिकेटरों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति, निर्धारित कार्ययोजना और प्राप्त लक्ष्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, सड़क सहित अन्य आवश्यक सेवाओं से गांवों को जोड़ते हुए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित इंडिकेटरों के आधार पर लक्ष्य तय कर समयबद्ध कार्य करें ताकि योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक अधिक से अधिक पहुँच सके।

1000861519

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराये, उन्हें जागरूक करें। ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, सिंचाई और सड़क से जुड़ी सेवाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी अपनी योजनाओं का लक्ष्य आधारित कार्यान्वयन सुनिश्चित कर अकांक्षी प्रखंडो के वंचित और दूरस्थ क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ा जाए।बैठक में अधिकारियों को सतत प्रयास करने, योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने तथा गांवों के समग्र विकास में योगदान देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।