जमशेदपुर : टीआरएफ कंपनी के कर्मचारियों का बोनस समझौता कंपनी प्रबंधन एवं टीआरएफ लेबर यूनियन के बीच हुआ. कर्मचारियों का बोनस प्रोडक्शन, मुनाफा एवं सेफ्टी के तहत बने फार्मूले के हिसाब से लगभग 13.94 प्रतिशत बन रहा था. कर्मचारियों द्वारा किए गए सहयोग एवं मनोबल के लिए यूनियन के अनुरोध पर प्रबंधन ने 15.59 प्रतिशत बोनस देने पर सहमत हुआ।
इस बोनस समझौता पर प्रबंधन के ओर से प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, सीएफओ आनंद चांद, सीएचआरओ अभिजीत सिंह, हेड मैन्युफैक्चरिंग कुमार विवेक, हेड एससीएम सौरभ मेहता, हेड फाइनांस एवं एकाउंट प्रियंका गांगुली, मैनेजर एचआरएम प्रमोद कुमार, मैनेजर एचआरएम कपिल देव चौधरी, सीनियर डिविजनल मैनेजर अरुप कुमार मुखर्जी एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसीडेंट संजय कुमार आदि ने हस्ताक्षर किए।
बोनस की राशि 11 सितंबर को कर्मचारियों के खाते में चली जाएगी. इस समझौते के तहत अधिकतम बोनस 109647 रूपए एवं न्यूनतम बोनस 30620 रुपए कर्मचारियों को मिलेंगे. अंतिम वर्ष की तुलना में इस वर्ष कंपनी का मुनाफा एवं प्रोडक्शन घटने के बावजूद बेहतर बोनस समझौता संपन्न हुआ है.