जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात के दिशा निर्देश पर भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन के नाम से विश्व प्रख्यात स्व. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती आज गुरुनानक हाई स्कूल में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के साथ मनाई गई।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ताज़दार आलम ने इस मौके पर बच्चों को अब्दुल कलाम जी की जीवनी के बारे में बताया। उन्होंने ने कहा कि महान वैज्ञानिक और राष्ट्रपति बनने तक का सफर उनका आसान नहीं था किन्तु उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति ने उन्हें उस मुकाम पर पहुंचाया की आज पूरा देश उनके आगे नतमस्तक होता है। उनके जैसा देश भक्ति सभी में होनी चाहिए। उन्होंने ने बच्चों से कहा कि आप भी देशभक्ति के जज्बे और अपने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ देश सेवा के लिए संकल्पबद्ध तो दुनिया आपके भी आगे एक दिन नतमस्तक होगी।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह रिंकू ने बच्चों से अब्दुल कलाम जी के जीवनी से संबंधित कुछ सवाल पूछे जिनका बच्चों ने काफी उत्साह के साथ जवाब दिया। वहीं रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि हमें एपीजे अब्दुल कलाम जी की जीवनी से सीखना चाहिए कि कैसे सच्ची लगन हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है, गरीबी और मुसीबतें कितनी भी आये जीवन में लेकिन लक्ष्य पर नज़र हो तो उसे हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।
वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी रॉकी सिंह ने बच्चों को कलाम जी के बारे में बताते हुए मोटीवेट किया और कहा कि मिसाइल मैन बनने के लिए जीवन के हर परिस्थिति को पार करना पड़ता है और अब्दुल कलाम जी ने उन सभी परिस्थितियों को पार करने के बाद ही मिसाइल मैन बने है, इसलिए कभी भी जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़े तो समझ जाना कि ज़िन्दगी आपको बनाने का कार्य कर रही है।

इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष समीर खान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जमशेदपुर महानगर के प्रभारी जोगिंदर सिंह जोग्गी, दीपक गिल, सन्नी राज सिंह सहित गुरुनानक हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मधुबाला, मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक संतख सिंह, चरणजीत कौर, आशा चौबे, राजेंदर कौर, स्वाति सिंह, पूजा शर्मा, सिमरन कौर, रविंदर कौर सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे। मंच का संचालन शिक्षिका श्वेता त्रिपाठी एवं रंजीत कौर गिल ने किया। सभी ने साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और गुरुनानक हाई स्कूल का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस मौके पर अपना पूर्ण सहयोग दिया और अचानक हुए बारिश के बीच भी कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया।
