एक नई सोच, एक नई धारा

आज भी झारखंड आंदोलन के प्रणेता की कमी महसूस हो रही – रंजन कारूवा

IMG 20240809 WA0035

जमशेदपुर : झारखंड के धरती पुत्र निर्मल महतो के 37 वें शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा स्थल उलियान सोनारी पहुंचे मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला के सहायक सह मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता श्री रंजन कारूवा एवं कारूवा समाज मूलनिवासी के प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरूचरण मुखी, राम मनोहर क्षत्रिय एवं लालटू महतो के पीए।

IMG 20240309 WA00281

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री कारूवा ने कहा कि आज भी झारखंड आंदोलन के प्रणेता की कमी महसूस हो रही है। इसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है, इनके अधूरे कार्यो को हमें संकल्प लेकर करने की आवश्यकता है।

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261