एक नई सोच, एक नई धारा

टाटानगर स्टेशन में बनेंगे और तीन प्लेटफॉर्म व आदित्यपुर में दो – जीएम

IMG 20240515 WA0038
New Tatanagar Railway station

साउथ इस्टर्न रेलवे जोन के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा शनिवार को टाटानगर स्टेशन पहुंचे. जीएम अपने स्पेशल सैलून से आये थे. उनके साथ उनकी टीम भी थी.

IMG 20240309 WA00281 1

जीएम अनिल मिश्रा ने टाटानगर स्टेशन परिसर और टाटानगर-खड़गपुर थर्ड लाइन व टाटानगर-झारसुगुड़ा थर्ड रेल लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने टाटानगर स्टेशन के पार्सल सेक्शन में पार्सल स्कैनर का उद्घाटन किया. जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पार्सल सेक्शन में स्कैनर लगाया गया है, ताकि कोई ऐसी वस्तु को रेल से नहीं भेजा जाए जिसे बैन किया गया है. टाटानगर स्टेशन में तीन और प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. इससे यहां कुल आठ प्लेटफॉर्म हो जाएंगे.

IMG 20240309 WA00271 1
IMG 20240309 WA00261 1

जीएम अनिल मिश्रा ने बताया कि जून के अंत तक आदित्यपुर स्टेशन में दो अतिरिक्त प्लेटफार्म बनकर तैयार हो जाएगा. इस फ्लेटफार्म की कई वर्षों से स्थानीय लोगों की मांग भी थी. जल्द ही इससे ट्रेन भी गुजरेगी. वहीं आदित्यपुर स्टेशन में रेलवे यार्ड भी बनाया जा रहा है, जहां ट्रेनों को रखा जाएगा.

जीएम अनिल मिश्रा ने बताया कि अक्टूबर के अंत तक टाटा-खड़गपुर के बीच थर्ड रेल लाइन का काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जनवरी 2025 तक टाटा-झारसुगुड़ा के बीच थर्ड रेल लाइन का काम पूरा कर लिया जाएगा. साउथ इस्टर्न जोन में कई ट्रेनें लेट चलती हैं, इसपर भी काम किया जा रहा है. रेलवे इस प्रयास में है कि जोन में ट्रेनें समय पर चलें, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि जल्द ही टाटानगर स्टेशन के रेनोवेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.