एक नई सोच, एक नई धारा

‘I.N.D.I.A. गठबंधन के पक्ष में नहीं मैंडेट’, कांग्रेस नेता सिंघवी का बड़ा बयान

vlt8cje4 abhishek manu singhvi abhishek singhvi

लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम आने के साथ ही सत्‍ता के केंद्र राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बुधवार देर शाम महत्‍वपूर्ण मीटिंग हुई. इस बीच, कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है.

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

न्‍यूज18 हिन्‍दी के साथ बात करते हुए सिंघवी ने कहा कि मैंडेट इंडिया गठबंधन के पक्ष में नहीं है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने यह कभी नहीं कहा था कि अकेले सरकार बनाएगी. पार्टी ने घटक दलों को साथ लेकर चलने की बात कही थी. बता दें कि इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव-2024 का जनादेश NDA और बीजेपी के खिलाफ है. उधर, बुधवार शाम को ही NDA के घटक दलों की भी महत्‍वपूर्ण बैठक हुई है.

IMG 20240309 WA00261 1