एक नई सोच, एक नई धारा

स्विगी का आर्डर लेकर पहुंच गया जोमैटो.. 

06097ba5f82d699cd9fdec8c8b4e5c51224876fd420fbfe97eb56a10b9222399.0

आदित्यपुर दिंदली बस्ती का सुकांत मंडल ने स्विगी से खाना के लिए आर्डर किया गया था. स्विगी तो खाना लेकर नहीं आया, लेकिन जोमैटो का आदमी वहां पर पहुंच गया. इसके बाद सुकांत ने खाना को रिसिव कर लिया. इसके बाद कदमा के जिस व्यक्ति ने अपने लिए खाना आर्डर किया था उसने जोमैटो में फोन कर अपना आर्डर मांगा. इस बीच ही सुकांत और डिलीवरी ब्वॉय के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से कुल 4 लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग आदित्यपुर थाना पर पहुंचे थे और दोनों की ओर से लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की भी मांग गई है. इधर पुलिस का कहना है कि छोटे से मामले को बेवजह तूल देने की कोशिश की गई है।

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1
IMG 20240309 WA00261 1