एक नई सोच, एक नई धारा

कदमा में भाजपा नेता गणेश महाली के सहयोगी की गोली और चापड़ से मारकर हत्या, अपराधियों ने खेला खूनी खेल

c7169d9a0f027a9e3cd27dce620b6c5b5708981eb8c49d0f93956948be814acd.0

जमशेदपुर के कदमा बाजार के पास रुई लाइन स्थित शौचालय के सामने भोलू नामक एक युवक की गोली और चापड़ से मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम भोलू कुमार है, जो आदित्यपुर रामगढ़िया बस्ती का रहने वाला है. बताया जाता है कि उसको गोली मारने के बाद चापड़ से भी हमला किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी है.

IMG 20240309 WA00281 1

वह भाजपा नेता गणेश महाली का समर्थक बताया जाता है और कुछ दिनों पहले ही वह जेल से छूटा था. बताया जाता है कि वे लोग कदमा बाजार के पास स्थित शौचालय के सामने एक शराब की दुकान पर शराब पी रहे थे. इसी बीच उनका किसी बात को लेकर कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया. बताया जाता है कि इस विवाद के बाद ही दो अपराधी आये और सीधे उसके कनपट्टी में बंदूक सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. 

IMG 20240309 WA00271 1

जमशेदपुर में लोकसभा के चुनाव को लेकर पुलिस गश्ती कर रही है. पैदल गश्त चल रहा है. लेकिन सुरक्षा का क्या आलम है कि सुबह में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में छिनतई हो जा रही है और शाम होते तक अपराधियों द्वारा फायरिंग कर एक व्यक्ति की जान ले ली जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर खोखा चुन रही थी. कदमा थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू की है और सीसीटीवी के माध्यम से पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि आखिर किन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

IMG 20240309 WA00261 1