एक नई सोच, एक नई धारा

पासवा प्रदेश अध्यक्ष ने स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर प्रभारी शिक्षा सचिव से की मुलाकात

IMG 20240509 WA0014

जमशेदपुर : पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे ने प्रभारी शिक्षा सचिव उमाशंकर से मुलाकात कर राज्य के सभी विद्यालयों को खोलने की मांग की. उन्होंने कहा की मौसम अभी सामान्य हो गया है और कुछ दिनों के बाद विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी होने वाली है. उन्होंने कहा की ऐसे में बच्चो की शिक्षा पर खराब असर पड़ रहा है. अगर गर्मी बढ़ती भी है तो विद्यालयों को पूरी तरह बंद करने की जगह समय कम कर दिया जाए.

IMG 20240309 WA00281

पासवा की ओर से बताया गया है कि प्रभारी सचिव ने इसपर जल्द ही सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है. पासवा के जिलाध्यक्ष रमन झा ने कहा की मौसम में हुए बदलाव के बाद से ही सभी जिले के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष से बात कर आज प्रभारी सचिव से मिलकर बात करने का अनुरोध किया था. इस क्रम में आज आलोक दुबे ने बात की और उम्मीद है जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी हो जायेगा.

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261