एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर में पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप, एक घर में छिपाकर रखा गया था 70 किलो गांजा

n60655087417150853654193c9859062dc21861f377cb0f036c70becb065515d3b955924b29bcb6465afcc1
n60655087417150853654193c9859062dc21861f377cb0f036c70becb065515d3b955924b29bcb6465afcc1

जमशेदपुर में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. शहर मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झारखंड और बंगाल की सीमा पर स्थित भांडोसोल गांव से एक घर में रखा चार बोरा गांजा पुलिस ने बरामद किया है. जिस मकान से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है वो मकान टिका राम नाम के शख्स का है. सारा गांजा चार बोरों में 32 पैकेट बनाकर रखा गया था रिपोर्ट के मुताबिक ये गांजा ओड़िसा से लाया गया था.

IMG 20240309 WA00281

चुनाव की वजह से राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यही वजह है कि आरोपी इस गांजे को खपा नहीं पाए थे. पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी की चाकूलिया के एक गांव में एक घर में काफ़ी तादाद मे गांजा रखा है जिसको बेचा जाना है. इस मामले में गिरफ्तारी भी हुई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने टिका राम के घर छापा मारी जिसके बाद वहां से भारी मात्रा मे गांजा बरामद किया गया है.

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261

वहीं गांजा पकड़े जाने के बाद जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले को नशा मुक्त किया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चाकूलिया में टिका राम सोरेन के घर छापामारी की तो वहां से 66 kg से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है.