एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर में अपराधियों ने की फायरिंग, दो युवक घायल, हमलावर हथियार सहित धराए

n6066096561715085145623598fbafebb95b2fad7f1a8ec4176f876d65753bade7c61f9a85cacdf0b744777
n6066096561715085145623598fbafebb95b2fad7f1a8ec4176f876d65753bade7c61f9a85cacdf0b744777

जमशेदपुर के सोनारी में फायरिंग की घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना में अभय और सूर्या हेंब्रम नामक युवक के घायल होने की खबर है. फायरिंग की इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि फायरिंग की घटना कहीं न कहीं बतालाती है कि अपराधियों के हौसले बुलंद है. जानकरी के मुताबिक गोली लगने के बाद घायलों को टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

IMG 20240309 WA00281

क्या है पूरा मामला

बिष्टुपुर स्थित सीएच एरिया में मंगलवार की दोपहर आरोपी आकाश सिंह उर्फ बाटला ने अभय गोप और सूर्य हेंब्रम नाम के दो युवकों मार दी. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नाकेबंदी कर बाटला को हथियार के साथ धर दबोचा. फिलहाल पुलिस बाटला से पूछताछ कर रही है. फायरिंग के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. बताया जा रहा है कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.

IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261