एक नई सोच, एक नई धारा

उपायुक्त विजया जाधव के आदेश पर हुई छापेमारी, अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़

n5983097281712508000949a5a17a6970d8241ca2d6bb0678ef06f908108de69a8f416c57d05a1b075cdb52
n5983097281712508000949a5a17a6970d8241ca2d6bb0678ef06f908108de69a8f416c57d05a1b075cdb52

जरीडीह : बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर रविवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन एवं उत्पाद निरीक्षक के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने जरीडीह थाना के सहयोग से नूतनडीह ग्राम में छापेमारी की. इस दौरान अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. छापेमारी के क्रम में विधिवत तलाशी के दौरान बाउंड्री के अंदर बने एक कमरे एवं जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए शराब सहित अन्य सामग्री रिकवरी की गई.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

जमीन के अंदर गाड़े ड्राम के अंदर बोरे में रखी, विदेशी शराब एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है. छापामारी के बाद नूतनडीह निवासी अभियुक्त बसंत महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया गया. छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक संजीत देव, सदर अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति एवं अवर निरीक्षक चंद्रपुरा दीपिका कुमारी, जरीडीह थाना प्रभारी अमित राय समेत पुलिस अधिकारी सोनू चौधरी, विकास विश्वकर्मा एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

IMG 20240309 WA0026 2

टीम ने मौके से विदेशी शराब – 675 लीटर (विभिन्न ब्रांड) के जब्त किया. टीम ने विभिन्न ब्रांड के 4,000 लेबल, 4,000 ढक्कन, नकली होलोग्राम 5,000 तथा एक जरकीन में केरामेल 05 लीटर जब्त किया है.