एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर : एनएच पर तेज रफ्तार का कहर, कार के धक्के जेएमएम नेता के भांजे की मौत

n5944781861711328356664cdaae072f21f6d526677c16c8f7d75f63a0a243c890666bdbccb0607fab50f84
n5944781861711328356664cdaae072f21f6d526677c16c8f7d75f63a0a243c890666bdbccb0607fab50f84

टाटा-रांची एनएच-33 पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पारडीह काली मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार बुलेट को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर दो बार पलट गई. कार सवार युवक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग गए.

इस सड़क हादसे में जेएमएम नेता बाबर खान के भगिना आसिफ खान (24) की मौत हो गई जबकि आसिफ का साथी सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनो घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां से आसिफ को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि परिजन उसे टीएमएच ले गए.

IMG 20240309 WA0028 1

आसिफ आजादनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था और दो भाइयों में सबसे बड़ा था. छह माह पूर्व ही आसिफ की शादी हुई थी. वह चिप्स का कारोबार करता था. देर शाम वह अपने साथी सोनू के साथ घर से निकला था. दोनो चाय पीकर निकले ही थे की पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इधर, सूचना पाकर चांडिल पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनो वाहनों को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

IMG 20240309 WA0027 1
IMG 20240309 WA0026 1