एक नई सोच, एक नई धारा

8 महीने 23 सुसाइड: दरवाजा तोड़ा तो लटकी मिली छात्रा की लाश, 5 महीने पहले पहुंची थी कोटा

n53726157616946254403739ef5434305f6c1344e78c256966a69fc456b29574ce756de945fe27155e99768

राजस्थान में कोटा शहर की ख्याति प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तो है ही, लेकिन इस शहर को अब सुसाइड सिटी के रूप में भी कुख्याति मिलने लगी है. सुसाइड के मामले यहां थमते नजर नहीं आ रहे है.

इस साल के बीते आठ महीने में ही यहां 23 छात्र छात्राओं ने सुसाइड किया है. इनमें 23वीं सुसाइड मंगलवार को हुई है. इस बार नीट की तैयारी करने आई एक छात्रा ने सुसाइड किया है. यह छात्रा पांच महीने पहले ही यहां आई और विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रह कर एक कोचिंग में पढ़ाई कर रही थी.

IMG 20230708 WA00571

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह छात्रास झारखंड की रहने वाली थी. पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचित करने के साथ ही घटना के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक इस साल कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले बेतहाशा बढ़े हैं. इस वर्ष ही 23 स्टूडेंट मौत का विकल्प चुनते हुए फांसी लगा चुके हैं.

IMG 20230816 WA0004

विज्ञाननगर थाने के एएसआई अमर कुमार ने बताया कि छात्रा की पहचान मूल रूप से रांची झारखंड की रहने वाली रिचा सिन्हा (16) के रूप में हुई है. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि रिचा कोटा में रहकर नीट की तैयारी के लिए पांच महीने पहले मई महीने में ही आई थी. यहां उसने इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स स्थित हॉस्टल में कमरा लिया था. पड़ोस में रह रही अन्य छात्राओं से पूछताछ में पता चला है कि वह मंगलवार की शाम से ही कमरे से बाहर नहीं आई थी.

AddText 08 02 01.40.24 1

संदेह होने पर बुधवार की सुबह दरवाजा की झिरी से झांककर देखा गया और कमरे की स्थिति देखकर दरवाजा तोड़ा गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात का है. पुलिस को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल से सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.