एक नई सोच, एक नई धारा

तमिलनाडु : पटाखा गोदाम में हुआ विस्फोट, 6 की मौत

n482778946167948426962896d61272cc483cc0f43574d4b1726e52f24a84eb105d0f115c07f6b83ad4dcfb

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में कुरुविमलाई गांव में एक पटाखा गोदाम में विस्फोट हुआ है। कांचीपुरम जिले के कलेक्टर एम आरथी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में पुलिस जांच जारी है।