मध्यप्रदेश : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कांग्रेसियों के द्वारा जंगी प्रदर्शन किया गया। भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महेंद्र भवन चौक, पन्ना में धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई झूमाझपटी में पुतले के चीथड़े हो गए और 5 कांग्रेसी आग में झुलस गए।

आग में झूलसने से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तंत्र प्रभाकर अवस्थी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय तिवारी, यूथ कांग्रेस नेता सौरभ पटेरिया, पार्षद दल के नेता रेहान मोहम्मद और अरविंद राय घायल हुए हैं। हालांकि किसी तरह फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान महेंद्र भवन चौक से अजयगढ़ चौक तक घंटों हंगामा चलता रहा। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस के कई पदाधिकारी और गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी भी शामिल रहे।














