झारखंड के जामताड़ा में हुए जिस रेल हादसे में 2 लोगों की जान गई, उसे लेकर चश्मदीदों ने घटना के बाद आंखों देखा हाल सुनाया. जामताड़ा जिला परिषद के सदस्य और प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र मंडल के कहा कि पटरियों पर पत्थर रखे गए थे.
इस दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. बुधवार (28 फरवरी, 2024) रात उनकी ओर से संवेदना सोशल मीडिया मंच के जरिए जाहिर की गई.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से किए गए एक्स (पूर्व में टि्वटर) पोस्ट में कहा गया, “जामताड़ा में जो दुर्घटना हुई, उससे मैं दुखी हूं. जिन लोगों ने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. आशा करता हूं कि जख्मी हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.”

जामताड़ा जिला परिषद के सदस्य और प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र मंडल ने इस हादसे को लेकर कहा, “सुबह पटरियों के किनारे पत्थर रखे गए थे. उस पटरी से गुजर रही एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए के नीचे पत्थर के आ जाने से आग लग गई. संभवतः आपातकालीन चेन खींची गई और यात्री ट्रेन से उतर गए. वहीं बगल की पटरी पर चलते समय एक लोकल ट्रेन कुछ यात्रियों के ऊपर से गुजर गई.”
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जामताड़ा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) एम रहमान ने बताया कि यह दुर्घटना जामताड़ा जिले के कलझरिया इलाके के पास उस समय हुई जब कुछ यात्री गलत तरफ से ट्रेन से उतर गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘यात्री दूसरी लाइन पर आ रही एक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए. अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं. तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.’’

“लोकल ट्रेन ने लोगों को कुचला था”
जामताड़ा के एसडीओ अनंत कुमार ने रेल हादसे को लेकर कहा, “कुछ यात्री रेलवे क्रॉसिंग के पास अपनी ट्रेन से उतर गए और पास से गुजर रही एक लोकल ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया. सूचना मिलने पर आरपीएफ और जिला पुलिस मौके पर पहुंची. अब तक हमने दो शव बरामद किए हैं. स्थानीय अस्पतालों में घायल लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को तैनात किया गया है, ताकि उनके परिवार के सदस्यों को सूचित किया जा सके.”

जामताड़ा हादसे के बाद जारी किए गए ये हेल्पलाइन नंबर
- जामताड़ा हादसे को लेकर भारतीय रेलवे ने 7679523874, 6294423832 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
- हेल्पलाइन नंबर (जामताड़ा) – 9199605431, 9641823882
- हेल्पलाइन नंबर (चितरंजन)- 9641923814