एक नई सोच, एक नई धारा

कशीदा पंचायत के मुखिया एवं सचिव के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा

n5895448081709812017903590107b65970a0b56c4340c37d61608ed717817350fd2be0947f6af366bae41f
n5895448081709812017903590107b65970a0b56c4340c37d61608ed717817350fd2be0947f6af366bae41f

घाटशिला : कशीदा पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव की मनमानी रवैया के खिलाफ गुरुवार को उप मुखिया लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिवालय में जमकर हंगामा किया. पंचायत सचिव तथा मुखिया से वार्ड सदस्यों ने 14वीं और 15वीं वित्त आयोग की राशि से संबंधित किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी मांगी गई थी. परंतु पंचायत सचिव के मनमानी रवैया के कारण वार्ड सदस्यों को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई.

IMG 20240102 WA00522

यह भी आरोप लगाया कि पंचायत सचिव द्वारा कभी भी वार्ड सदस्यों को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं देते हैं. किसी भी तरह पंचायत कीनाराज वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा को पंचायत सचिव एवं मुखिया के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने का मांग किया है. इस संबंध में पंचायत सचिव लक्ष्मीकांत महतो से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों द्वारा लगाया जा रहा है आरोप पूरी तरह गलत है.

IMG 20230708 WA00576

मुखिया तारामणि मुंडा से पूछे जाने पर उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दी. विरोध करने वालों में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य बृजेश सोरेन, अमर पूर्ति, बैद्यनाथ सोरेन, ज्योति महतो, माधुरी गोराई अरुप मन्ना, सोम हेंब्रम, सरिता पूर्ति, बाबूलाल बानरा सहित ग्राम प्रधान मदन गोपाल पांडा एवं दिलीप पांडा शामिल थे.

IMG 20230802 WA00756