
घाटशिला : कशीदा पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव की मनमानी रवैया के खिलाफ गुरुवार को उप मुखिया लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिवालय में जमकर हंगामा किया. पंचायत सचिव तथा मुखिया से वार्ड सदस्यों ने 14वीं और 15वीं वित्त आयोग की राशि से संबंधित किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी मांगी गई थी. परंतु पंचायत सचिव के मनमानी रवैया के कारण वार्ड सदस्यों को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई.
यह भी आरोप लगाया कि पंचायत सचिव द्वारा कभी भी वार्ड सदस्यों को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं देते हैं. किसी भी तरह पंचायत कीनाराज वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा को पंचायत सचिव एवं मुखिया के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने का मांग किया है. इस संबंध में पंचायत सचिव लक्ष्मीकांत महतो से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों द्वारा लगाया जा रहा है आरोप पूरी तरह गलत है.
मुखिया तारामणि मुंडा से पूछे जाने पर उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दी. विरोध करने वालों में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य बृजेश सोरेन, अमर पूर्ति, बैद्यनाथ सोरेन, ज्योति महतो, माधुरी गोराई अरुप मन्ना, सोम हेंब्रम, सरिता पूर्ति, बाबूलाल बानरा सहित ग्राम प्रधान मदन गोपाल पांडा एवं दिलीप पांडा शामिल थे.