एक नई सोच, एक नई धारा

दिनप्लेट कम्पनी : सीआरएम मैकेनिक विभाग में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा

IMG 20230917 WA0023
IMG 20230625 WA0000

टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड सीआरएम मैकेनिक मेंटेंस विभाग मे बड़ी ही धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। पूजा के बाद सभी विभाग के बीच प्रसाद बांटा गया। कर्मचारियों ने विश्वकर्मा बाबा का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर विभाग हेड धर्मेंद्र कुमार, कमिटी मेम्बर नवजोत सिंह सोहल ,जयशंकर सिंह, जयप्रकाश सिंह , हितेंद्र सिंह,टुडू, विश्वानाथ मुंडा, संतोष कुमार ,लालजीत कुमार, कृष्णा कुमार, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह, निलेश कुमार, मोहन राव, पार्थो, प्रसनजीत , रंजीत सिंह, बीके सिंह, कुलदीप सिंह, केन सिंह कार्तिक मैथी, सेंटू मुखी, कमल महतो, सभी कर्मचारी मौजुद रहे।

IMG 20230916 WA0000
IMG 20230802 WA00751