
जमशेदपुर : शनिदेव भक्त मंडली का सक्रिय सदस्य विश्वजीत नंदी 28 वर्ष सुबह 6 बजे से घर से लापता हो गया है. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया की कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था, कल गुरुवार सुबह वह तनाव में ही घर से कहीं निकल गया है.


उसका पर्स, मोबाइल, घड़ी, बाइक सारा कुछ घर पर ही है, वह टी शर्ट और हाफ पैंट में निकला है. उसके परिवार के सदस्य और शनिदेव भक्त मंडली के लोग भी परेशान हैं. बता दें कि विश्वजीत नंदी आदित्यपुर बस्ती के रोड नंबर बी में रहता है.
