Site icon

शनिदेव भक्त मंडली के सदस्य विश्वजीत नंदी लापता

n59568112017116958102297957a2497793b4e114f2e93e533bfad23a611600c2ecf2b8be72263366bf1913

जमशेदपुर : शनिदेव भक्त मंडली का सक्रिय सदस्य विश्वजीत नंदी 28 वर्ष सुबह 6 बजे से घर से लापता हो गया है. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया की कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था, कल गुरुवार सुबह वह तनाव में ही घर से कहीं निकल गया है.

उसका पर्स, मोबाइल, घड़ी, बाइक सारा कुछ घर पर ही है, वह टी शर्ट और हाफ पैंट में निकला है. उसके परिवार के सदस्य और शनिदेव भक्त मंडली के लोग भी परेशान हैं. बता दें कि विश्वजीत नंदी आदित्यपुर बस्ती के रोड नंबर बी में रहता है.

Exit mobile version