चक्रधरपुर, बंदगाव: पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव के करंजो प्रकल्प में विहिप की जिला पदाधिकारी की बैठक हुई. जिसमे मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संघठन मंत्री देवी सिंह उपस्थित थे. बैठक में आगामी 21 मई से 31 मई तक पूरे झारखण्ड प्रांत की विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की प्रांत कार्येकर्ता अभ्यास वर्ग करेंगे.
जिसमे पूरे झारखण्ड के विहिप, बजरंग दल कार्येकर्ता अभ्यास वर्ग में भाग लेंगे . श्री देवी रविवार को वर्ग स्थल का निरिक्षण किया और कार्येकर्ताओ के साथ वर्ग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान की भी चर्चा की गई. उन्होंने संगठन विस्तार और हर गाँव में सत्संग करने का भी निर्देश दिया. आगामी कार्येकर्म श्री रामोत्सव , श्री हनुमान उत्सव भी हर गाँव में मनाने का निर्देश दिए. इस बैठक मे प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सच्चिदानंद, जिला मंत्री गोनू जायसवाल, जिला धर्म प्रसार प्रमुख कुंज बिहारी मिश्र, जिला प्रचार प्रमुख शशि गुप्ता, जिला गौ रक्षा प्रमुख सरवन ठाकुर, जिला बजरंग दल सह संयोजक रितेश शर्मा, जिला बजरंग दल सह सयोजक समीर पाल, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख भास्कर, दिलीप मिश्रा, प्रमोद महापात्र, ग्रामीण प्रखंड सयोजक अंसु सिंहदेव, विशाल बर्मन उपस्थित थे.
