एक नई सोच, एक नई धारा

अगलगी से सब्ज़ी और फल की दुकानें जलकर राख, घटना आशियाना के पास की

716c57827dfe5a96b9d340645f8d689f68b6ff8cd924d657bd70de863c1b3024.0

जमशेदपुर : मानगो को डिमना रोड स्थित आशियाना के पास गुरुवार की देर रात कुछ दुकानों में आग लग गयी। घटना में सब्जी व फल की दुकानें जल गयी है। जबतक घटना की जानकारी दुकानदारों को मिलती उसके पहले ही दुकानें जल गयी थी। आग लगभग 3 बजे रात्रि में लगी, जिसे पेट्रोलिंग पुलिस गाड़ी ने आग के लपटों को देखा और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही तत्काल घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियाँ पहुंची और आग पर काबू पाया। यहाँ फल,सब्जी एवं अन्य दुकानें थी, जो वर्षों से सड़क किनारे लगती थी और लोग अपनी जीविका चला रहे थे। सूचना पाकर बाद में स्थानीय पुलिस भी पहुंची थी और दुकानदारों से घटना की जानकारी ली। वैसे आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है। पिछले 3 महीनों में तीसरी घटना है जब दुकान में आग लगी है।