एक नई सोच, एक नई धारा

सरायकेला-खरसावां: सड़क सुरक्षा माह के तहत जन-जागरूकता अभियान तेज, स्वास्थ्य जांच शिविर और नुक्कड़ नाटक का आयोजन

1002286395

सरायकेला/चांडिल: जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) गिरजा शंकर महतो के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा और जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

1002286392

चालकों और खलासियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

​राज्य मार्ग पर कांड्रा-दुगनी क्षेत्र में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से चार पहिया वाहन चालकों, कंडक्टरों, खलासियों और दोपहिया वाहन चालकों के स्वास्थ्य और आंखों की जांच की गई।

  • प्रमुख जांचें: शुगर, ब्लड प्रेशर और आंखों की विशेष जांच।
  • उद्देश्य: वाहन चालकों की शारीरिक फिटनेस सुनिश्चित करना ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी जांच कराई।
1002286398

‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ और जागरूकता कार्यक्रम

​जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त अनुपालन हेतु विशेष पहल की गई है:

  • नो हेलमेट-नो फ्यूल: जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर यह अभियान चलाया जा रहा है। बिना हेलमेट वाले चालकों को ईंधन न देने और उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • नुक्कड़ नाटक: चांडिल क्षेत्र में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
  • बस स्वामियों हेतु निर्देश: DTO गिरजा शंकर महतो ने सभी बस स्वामियों के लिए आम सूचना जारी की है, जिसमें CERT (सीईआरटी) द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
1002286395